जर्जर सड़क पर गन्ना भरा ट्राला पलटने से मचा हड़कंप
जर्जर सड़क पर गन्ना भरा ट्राला पलटने से मचा हड़कंप
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की तमाम जर्जर सड़कों पर गुजरने से राहगीर परेशान
कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
गोरा,पीलीभीत। जनहित की समस्याओं का समाधान कराने के प्रति अधिकारी ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी गंभीर दिखाई नहीं पड़ते हैं। जर्जर बा गड्ढा युक्त हो चुके सड़कों से गुजरने में होने वाली परेशानियों का हवाला देकर लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा समस्याओं का समाधान कराए जाने की आवाज उठाई जाती रही है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है। परिणाम स्वरुप आए दिन होने वाले हादसों से लोग चोटिल हो रहे हैं। जिससे लोगों में रोष पनप रहा है।
ज्ञात हो कि थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की अधिकतर सड़कें जर्जर अवस्था में है। ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर कई बार अफसरों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी गुलाम नबी जगतपुर गन्ना क्रय केंद्र से ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर गढ़वाखेड़ा की ओर जा रहे थे। जर्जर सड़क में सिमरिया के नजदीक गड्ढे में पहिया फंस जाने से ट्राले का एक्सल टूट गया। इसके बाद गन्ना भरा ट्राला और ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान कई राहगीर पहुंच गए। ट्रैक्टर के पड़ोस में ही गांव के ही शकील वेग का परचून को खोखा रखा था। वह खोखे पर बैठे थे। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर मार्ग से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बाइक सवार भी चोटिल हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घंटो बाद गन्ना भरने के बाद ट्रैक्टर चालक निकल सका।
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा