ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही से साथियों का कर्मिक हड़ताल जारी

अंबेडकरनगर। ग्राम पंचायत अधिकारियों के निलंबन को गलत बताते हुए तथा उनकी बहाली की पैरवी को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वक समिति के निर्णय पर क्रमिक हड़ताल जारी है। इसी कड़ी में जलालपुर ब्लॉक भवन में आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठ प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन बीडीओ को दिया। बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बसखारी विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार यादव और राम नगर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद कुमार के निलंबन के उपरांत हम सभी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसके वजह से ग्राम पंचायतों में कार्य करने से असहज हो गए हैं। उक्त दोनों साथियों का निलंबन कार्यहित और जनहित में उपयुक्त नहीं है। ऐसी दशा में जनपद कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार उक्त दोनों अधिकारियों के निलंबन वापस नहीं लेने तक हमलोगों का क्रमिक अनशन का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस क्रमिक अनशन में धीरेन्द्र पासवान, गंगाराम चौरसिया, उपेंद्र सिंह, राजितराम यादव, कमलेश रंजन, सुनील रंजन, रीमा यादव, कमिता यादव बबीता वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।