Uncategorized

ग्राम गोरा मे सफाई कर्मी ना से ग्रामीण परेशान

ग्राम गोरा मे सफाई कर्मी ना से ग्रामीण परेशान

गोरा,पीलीभीत।
थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम ग्राम पंचायत गोरा में कई महीनों से नही आया सफ़ाई कर्मी नालियों में भरे कचरे से रोड पर गन्दा पानी वह रहा है। जिससे रोड पर भरे गन्दे पानी से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। 6 महीने बीत जाने के बाद सफाई कर्मी गांव में नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे गांव में गंदगी का माहौल बनता जा रहा है। सफाई कर्मी रेस्टर पर हाजिरी लगती है। लेकिन गांव में हाजिरी नहीं लगती जिससे लगातार नालियों में गंदा पानी रुक जाने से बीमारियां पनप रही हैं। जहां सरकार द्वारा स्वच्छ अभियान की लगातार आदेश दिया जाता है ।वहीं सफाई कर्मी इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं ।सफाई कर्मी जब अधिकारियों की आदेश का पालन नहीं करते हैं। तो आम जनता उन पर कैसे विश्वास करें 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी सफाई कर्मी घर बैठे सरकार द्वारा तनखा प्राप्त करते हैं। कई बार अधिकारियों को भी सूचित किया गया गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद भी आला अधिकारी मुख दर्शक बने बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे कई गांव हैं जिनमें सफाई कर्मी गांव ना पहुंचकर घर बैठे तनख्वाह प्राप्त करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ अभियान का आदेश देते वही मुख्यमंत्री की आदेश की धज्जियां सफाई कर्मी उड़ाते नजर आ रहे हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि छे छे महीना बीत जाने के बावजूद भी गांव में सफाई नहीं होती हैं। जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहता नजर आ रहा है अगर सफाई कर्मी 6 महीने गांव में नहीं पहुंचेंगे तो कुछ ऐसा हाल होगा कि गांव में गंदगी का माहौल बन जाएगा ।लगातार शिकायत होने के बावजूद भी सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते गांव में साफ सफाई करने नहीं पहुंच रहे हैं । ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के लोकल में साफ सफाई की खानापूरी कर देते हैं ग्राम गोरा में सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वो अपने घर बैठे मौज कर रहे हैं अब यह देखना है के अधिकारी सफाई कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!