Uncategorized

खेतों से पंपिंग सेट चोरी करने के शक में दो लोगो को पकड़कर पीटा, वीडियों वायरल

खेतों से पंपिंग सेट चोरी करने के शक में दो लोगो को पकड़कर पीटा, वीडियों वायरल

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस नहीं लगा पा रही थी सुराग

पूरनपुर,पीलीभीत। खेतों से पंपिंग सेट चोरी होने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद भी पुलिस सुरागकशी कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। दो खेतों से पंपिंग सेट चोरी होने के बाद अब चोरों ने तीन जगह सेंधमारी कर खेतों में रखे पंपिंग सेट चुरा लिए। जहां पुलिस इस मामले में अब तक कार्रवाई करने से बच रही थी। वहीं जब काश्तकारों ने स्वयं चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का प्रयास शुरू कर दिया है तो पुलिस कुछ भी कहने से साफ बचती हुई दिखाई दे रही है।
बीते कुछ दिनों से पंपिंग सेट चोरी करने वाले चोर क्षेत्र में हावी हैं। चोरी हुए पंपिंग सेट की पुलिस ने कोई सुरागकशी नहीं कर पाई इसी बीच बीती रात फिर से तीन पंपिंग सेट चोरी हो गए। किसानों को जब मालूम पड़ा तो वह खेतों पर पहुंचे। घटनाक्रम को लेकर सजग काश्तकारों ने पेट्रोल पंप पर तेल डलवा रहे चोरों को धर दबोचा और पुलिस के सुपुर्द किया। मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बताते चलें कि थाना क्षेत्र में इस समय खेतों में लगे पंपिंग सेट सुरक्षित नहीं है। जगतपुर जमुनिया गांव निवासी जोरा सिंह चैन सिंह प्रदीप सिंह राजू के खेत पर धान सिंचाई के लिए लगे पंपिंग सेट गुरुवार की रात चोरी हो गई थी। मामले की जानकारी किसानों को खेतों पर जाने के बाद लगी वही घटनाक्रम में पंपिंग सेट ले जाने वाले वाहन गुरुद्वारे के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और उसी नंबर के आधार पर ग्रामीण पता लगा रहे थे। पंपिंग सेट बेंचकर वापस लौट रहे चोर पंप पर तेल लगाने लगे। इसी दौरान पीछे से पहुंचे चोरी का शिकार हुए किसान ने मौके पर चोरों को धर दबोचा। इस दौरान एक चोर पड़ोस के गन्ने से होकर भाग निकला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पंपिंग सेट जिस जगह बिक्री किए गए वहां पुलिस बरामदगी के लिए पहुंची, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका। पकड़े गए लोग कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिली थी। अभी माल बरामदगी के लिए लगा हूं। बताते चलें कि 5 दिन पूर्व शाहबाजपुर के अरविंद सिंह घुंघचाई गांव निवासी सियाराम यादव की पंपिंग से चोरी हो गए थे। मदारपुर में लगे रमाकांत त्रिवेदी का पंपिंग सेट का डंडा टूट जाने के कारण चोरों ने छोड़कर भाग गए। लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद घटनाक्रम में कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था। आरोप है कि पुलिस बड़े हिसाब से मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब सजग काश्तकारों ने खुद इस मामले का खुलासा किया तो पुलिस अब कुछ भी कहने से कतरा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!