Uncategorized

लखनऊ से नैनीताल जा रहे कार सवार चार की मौत, दो की हालत गंभीर, घटनास्थल पर दो बसे भी टकराई

लखनऊ से नैनीताल जा रहे कार सवार चार की मौत, दो की हालत गंभीर, घटनास्थल पर दो बसे भी टकराई

सेहरामऊ थाने के सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज आयुष कुमार ने घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती

घटनास्थल पर रुकी दो बसें भी टकराई, शीशा तोड़कर निकले घायल 

पीलीभीतशाहजहांपुर सीमा से सटे पीलीभीत इलाके में सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें सवार मासूम सहित दो की हालत नाजुक बनी हुई है। तड़के हुए हादसे को लेकर खलबली मच गई। कार सवार लखनऊ से नैनीताल जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए।
लखनऊ से कार सवार आधा दर्जन लोग नैनीताल जा रहे थे। कार में छह लोग सवार थे। जैसे ही कार खुटार पीलीभीत हाईवे पर शाहजहांपुर की सीमा से गढ़वाखेड़ा चौकी क्षेत्र के कजरी निरंजन के पास पहुंची। तभी वहां पहले से ही खड़े खराब मुर्गा बाहन से टकरा गई। इसमें सवार तीन महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। वही मासूम सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद सेहरामऊ थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर चौक इंचार्ज आयुष कुमार ने लोगो की मदद से कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाल कर खुद पूरनपुर सीएचसी के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तड़के हुए हादसे को लेकर आसपास क्षेत्र से दर्जन ग्रामीण पहुंच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर रुकी एक प्राइवेट बस में पीछे से आ रही बस घुस गई। इसमें सवार 20 लोग घायल हो गए। सभी शीशा तोड़कर बाहर निकले। मामूली चोट होने के बाद सभी अपने घरों को रवाना हो गए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!