खबर का असर……विद्युत विभाग के बेलगाम अफसरों को लेकर गरमाया मामला,शिकायतां का दौर शुरू
-
खबर का असर……विद्युत विभाग के बेलगाम अफसरों को लेकर गरमाया मामला,शिकायतां का दौर शुरू
-
अकबरपुर शहर के रहने वाले रामरतन ने सीएम को भेजा पत्र
-
पीड़ित ने भ्रष्टाचार व मनमानी के लगाये आरोप की जांच की मांग
अम्बेडकरनगर। विद्युत विभाग के बेलगाम अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर उपभोक्ताओं के स्वर मुखर होने लगा है जिनके द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे है। इसके बावजूद भी उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जबकि इससे सरकार की साख पर पट्टा भी लग रहा है।
ज्ञात हो कि इस समाचार पत्र में ’’मुख्यमंत्री जी जिले के बे-लगाम विद्युत विभाग के अफसर किसानों के लिए बन गये है मुसीबत‘‘ शीर्षक ने प्रमुखता से गत दिवस के अंक शनिवार को प्रकाशित किया गया है। इसके बाद से विभाग के अफसरों व कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आक्रोश आने लगा है इसी तरह का आरोप विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर क्षेत्र के निवासी राम रतन वर्मा जो शहजादपुर से दोस्तपुर रोड के रहने वाले हैं, के द्वारा मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा गया है.
जिसमें उनके द्वारा अधिशाषी अभियंता व अधीक्षण अभियंता की तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि मानस नगर कालोनी में विद्युत कनेक्शन के लिए आनलाइन शुल्क जमा किये इसके बाद मीटर एलार्ट कर दिया गया लेकिन रिश्वत लेने के लिए कर्मचारी आतुर है। विभाग का कर्मचारी आया और उसके द्वारा रिश्वत की मांग की गयी न देने पर मीटर लेकर वापस चला गया जिसकी शिकायत उक्त अधिकारियों से की।
किन्तु किसी ने गंभीरता से नहीं लिया बल्कि कर्मचारियों के ही हिमायती बन गये है। उन्होनें मुख्यमंत्री जी से विद्युत विभाग के इस काले कृत्य की जाचं कराकर कार्यवाही की मांग किया है। और यह भी बताया है कि इनकी कार्यशैली से मेरे साथ जो भी विद्युत का उपभोग कर रहे है सभी परेशान है और सरकार को ही कोस रहे है।