Uncategorized

के एम सी ने तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल कर किया आम जन को जागरुक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

के एम सी अस्पताल ने 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से जन जागरूकता रैली कर तम्बाकू निषेध का संदेश जन जन को दिया । जन जागरूकता रैली को अस्पताल के सी ई ओ डा एस एम रफ़ीक , आई टी एम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गौतम,नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डा भानुप्रिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर ज़िला मुख्यालय से रवाना किया ।

रैली में तम्बाकू निषेध पर छात्र छात्रों ने सूक्तियों पर आवाज़ें बुलंद किया, आम जन को तम्बाकू से होने वाले नुक़सान के प्रति सचेत किया साथ ही तम्बाकू सेवन के दुष्परिणाम पर विशेष ज़ोर दिया।रैली ज़िला मुख्यालय से प्रारम्भ होकर सक्सेना चौक से होते हुए माउपाकड चौराहे तक गयी।

उसके बाद रैली के एम सी अस्पताल पहुँची वहाँ पहुँचने के बाद रैली गोष्ठी में बदल गयी । गोष्ठी में कैंसर रोग सर्जन डा अविनाश रेड्डी ने बताया की आज कल मुख कैंसर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसका मुख्य कारण है तम्बाकू सेवन ।तम्बाकू सेवन का लत जितना लोगों को मज़ेदार लगता है उतना ही जानलेवा ।

साथ ही एक बार कैंसर हो जाने पर आर्थिक स्थिति तो बिगड़ती ही है साथ ही बाल बच्चे एक अनाथ के जैसे हो जाते है।वही आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा गौथम ने आयुर्वेदिक सिद्धांत पर नशा मुक्ति के उपाय भी बताए।

इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्था इसमाँइल हेल्थ के संयोजक विकाश स्वरूप ने कहा की यदि आम जन तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध के प्रति जागरूक हो जाय तो भारत को तम्बाकू मुक्त किया जा सकता है ।इस अवसर पर अस्पताल के सीईओ डा एस एम रफ़ीक ने मरीज़ों को भी तम्बाकू छोडने हेतु प्रेरित किया ।

गोष्ठी में मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ डा अमित सिंह चंदेल ने भी मुख कैंसर के प्रकार बताते हुए ,जानलेवा होने तक का विवरण भी बताया।सभा में डा देव,जीतूँ मेघवाल ,डा भानु प्रिया ,अजित ,डा धनंजयआदि लोगों ने अपने बिचार रखे।

रैली में के एम सी नर्सिंग के छात्राओ एवं आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में विनोद चौहान, अनुप्रिया चौहान, अजीत श्रीवास्तव , एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!