Uncategorized

किछौछा शरीफ में नौचंदी बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं व जायरीनों की रही भारी भीड़

टांडा( अंबेडकर नगर). सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ के दरगाह किछौछा शरीफ में नौचंदी बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं व जायरीनों की रही भारी भीड़ रही मेले में बलिया गाजीपुर मऊ बस्ती गोंडा बहराइच गोरखपुर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर सहित दर्जनों जिलों से जायरीन दर्शन के लिए उमड़ पड़े या नौचंदी मेला महीने में एक बार पड़ता है जिसमें भारी संख्या में जायरीन पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और मनौती मानते हैंसूफी संतहजरत सैयद मखदूम अशरफ के किछौछा दरगाह शरीफ में नौचंदी बृहस्पतिवार को दूर दराज से आए जायरीनों की भारी भीड़ रही है.

सै०मखदूम अशरफ के आस्ताने के जियारत के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े श्रद्धालुओं ने मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई। महिलाओं ने मेला परिसर स्थित दुकानों पर खरीददारी की। नौचंदी के चलते मेला परिसर में दुकानें भी सजी रहीं। मेले में आई महिलाओं ने काफी खरीददारी की। मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अरशद अशरफ ने बताया कि परंपरा के तहत नौचंदी मेले का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया, नौचंदी मेले मे दूर दराज से आये जायरीनो पर उच्चको ने जमकर हाथ साफ किया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!