कादीपुर : पेयजल के लिये तहसील परिसर में भटकते रहते हैं फरियादी
कादीपुर सुल्तानपुर. तहसील परिसर में एकमात्र पीने योग्य पानी के लिए लगा हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है , लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है । तहसील में अपनी-अपनी समस्याओं की फरियाद लेकर आये फरियादी, एक और नई समस्या, पीने योग्य पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ जाएंगे। वहां पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी गण फरियादियों को पानी के लिए भटकते देखते हुए भी उस नल को ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं ।
प्यासे फरियादी नल के पास तक आते हैं और नल का हैंडल जैसे ही चलाने के लिए उठाते हैं हैंडपम्प खराब पाकर प्यासे ही निराश होकर बैरंग लौट जाते हैं । पानी के लिए भटकते फरियादी एक दूसरे से पीने योग्य पानी का पता पूछते हुए दिन भर नजर आ जाएंगे । कहने को तो तहसील परिसर में पीने के लिये शुद्ध एवं शीतल जल के लिये आर.ओ. केबिन की व्यवस्था भी है पर दुर्भाग्य वश वो भी ख़राब पड़ा है।ऐसे में जब अधिकारियों के सामने ही दूर दराज़ से आये हुए फरियादियों की सामूहिक समस्या, पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो किसी की निजी समस्याओं का निस्तारण कैसे होगा।