Uncategorized

कसगंजा में तहसीलदार ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया पक्का निर्माण

  • कसगंजा में तहसीलदार ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया पक्का निर्माण

सरकारी जमीन पर बनी सात दुकानों पर की बेदखली की कार्रवाई

पीलीभीत। गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया। लेखपाल की सूचना पर गांव पहुंचे तहसीलदार ने एक ग्रामीण का पक्का निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। पूर्व में बनी 7 दुकानों पर बेदखली की कार्रवाई की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रही। कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कसगंजा में ग्राम समाज की काफी जमीन खाली पड़ी है। कुछ दिन पहले गांव के ही व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद बाउंड्री और दरवाजा लगा दिया।शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला सही पाया गया। शुक्रवार तहसीलदार ध्रुव नारायण ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से पक्का निर्माण ध्वस्त करा दिया है। इसके अलावा पूर्व में बनी सात दुकानों पर बेदखली की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से कब्जे दारू में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान घुंघचाई थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे तहसीलदार ने बताया ग्राम समाज की जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर पक्की दीवार निर्माण कर दरवाजा लगा लिया लेखपाल की रिपोर्ट पर निर्माण ध्वस्त करा दिया गया है। पूर्व में बनी 7 दुकानों के कब्जेदारों पर बेदखली  की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!