Uncategorized

कलीनगर में 16 सितंबर को कंस वध के साथ मेले का होगा समापन, दंगल में झंडी उखाड़ने वाले पहलवान को चैयरमैन प्रतिनिधि देंगे 5100 का नगद इनाम, अन्य पहलवान भी होंगे सम्मानित

कलीनगर,पीलीभीत। गुरुवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कलीनगर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का संजीव मंचन किया गया। इसे देखने कस्बे सहित आसपास क्षेत्र से काफी लोग पहुंचे।16 सितम्बर को जमुनिया मार्ग धुविया पर भव्य दंगल का आयोजन होगा इसमें कई जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के नामी पहलवान शामिल होंगे। दंगल में झंडी उखाड़ने वाले पहलवान को 5100 रूपये का नगद पुरस्कार मेला अध्यक्ष राजेश भारती(चेयरमैन प्रतिनिधि) और कमेटी के सदस्यों की तरफ से दिया जाएगा। तथा सभी पहलवानों को भी उचित इनाम मेला कमेटी की तरफ से दिया जाएगा। दंगल में सभी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है दंगल प्रतियोगिता के बाद कंस वध के बाद मेले का समापन किया जाएगा शनिवार को धुबिया तालाब के निकट ही बाजार भी लगेगी। यह जानकारी कलीनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने दी है। उद्घाटन के दौरान विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान,गंगाराम शर्मा, सुखदेव जायसवाल, राजेश शर्मा, अरविंद यादव, राकेश कुमार, दीनदयाल, महावीर, जयदेव पासवान, बसंत कुमार, राजीव कुमार, मुकेश यादव, होरीलाल, शिवराम यादव, कुवंर पाल प्रजापति, रामपाल प्रजापति, डॉक्टर एस एस वर्मा, अवधेश जायसवाल, शिवम जायसवाल, सचिन पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!