कलीनगर में पुलिस ने मां बाप से बिछड़ी बच्ची को मिलाया
कलीनगर में पुलिस ने मां बाप से बिछड़ी बच्ची को मिलाया
कलीनगर,पीलीभीत। मां-बाप से बिछड़ी 3 वर्ष की बच्ची को पुलिस ने पूर्ण तत्परता दिखाते हुए मिलवा दिया। खोई हुई बच्ची मिलते ही मां-बाप के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलीनगर-माधोटांडा मार्ग पर ईदगाह के पास 3 बर्ष की बालिका रोती हुई जा रही थी। इस दौरान वहां पर फुटवाल खेल रहे युवकों की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ी और युवको ने बच्ची को रोक कर पूछताछ की। बच्ची बोलने में असमर्थ थी और बहुत डरी सहमी थी। इस दौरान वहां पर मौजूद युवकों ने कलीनगर पुलिस चौकी पर फ़ोन किया। तत्काल कॉन्स्टेबल अंकुर कुमार और प्रबल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर पुलिस चौकी आये। दोनों कांस्टेबल अंकुर कुमार और प्रबल प्रताप सिंह ने पूरे नगर में बच्ची के माता-पिता की छानबीन शुरू की और आखिर पुलिस को सफलता मिल गई। बताया जाता है कि बच्ची नगर पंचायत कलीनगर के वार्ड नंबर 01 निवासी विक्रम की बेटी थी। पुलिस के द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि वह भट्टे पर काम करने गए थे, इसी दौरान बच्ची भी उनके पीछे पीछे चली गई थी। खोई हुई बच्ची को पाकर माता पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्ची के माता-पिता को ढूंढ लेने को लेकर पुलिस की सराहना होती दिखाई दी।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त