एसडीएम के आदेश पर श्मशान घाट की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल कब्जा मुक्त कराने को एसडीएम से की गई थी शिकायत
एसडीएम के आदेश पर श्मशान घाट की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल
कब्जा मुक्त कराने को एसडीएम से की गई थी शिकायत
पीलीभीत। राजस्व अभिलेखों में दर्द श्मशान घाट की जमीन पर प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया। इससे दाह संस्कार करने में काफी परेशानी हो रही है। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर श्मशान घाट की पैमाइश की है। इसको लेकर कब्जेदारों में खलबली मची हुई है।
नगर निवासी मेला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य विष्णु वर्मा एडवोकेट ने दो दिन पहले एसडीएम आशुतोष गुप्ता को दिए पत्र में कहा कि पूरनपुर देहात क्षेत्र में शमशान के नाम से राजस्व विभाग में दर्ज है। शमशान घाट/ पिंड बदलने बाली जगह पर अतिक्रमण हो चुका है। धार्मिक आस्था को श्मशान घाट की पैमाइश कराने की मांग की गई थी। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने श्मशान घाट पहुंचकर पैमाइश की है। इसको लेकर कब्जेदारों में हड़कंप मचा रहा। लोगो का कहना है शमशान कब्जामुक्त होने से जनसहयोग से बाउंड्री कराकर उक्त जगह को सुरक्षित किया जा सके।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त