Jio के इस प्लान में पाएं 100GB डाटा, फ्री कॉलिंग समेत Netflix और Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन
Jio Postpaid Plan Rs 599: Jio अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई शानदार प्लान और बेनिफिट्स पेश करती है. कंपनी के पास कई ऐसे प्लान मौजूद हैं जिनमें यूजर्स कम कीमत में अधिक (Reliance Jio) बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं. आज हम कंपनी के Jio Postpaid Plus प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो कि 399 रुपये से शुरू होकर 1,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं.
इन प्लान्स की खासियत है कि इनमें यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम में भी यह प्लान बेहद ही लाभदायक साबित होंगे. अगर आप ओटीटी ऐप्स (OTT Apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100GB डाटा प्राप्त करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से.
Jio Postpaid Plus का 599 रुपये वाला प्लान
Jio Postpaid Plus के 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 100GB डाटा का लाभ मिलता है. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 10 प्रति प्रति GB के हिसाब से चार्ज देना होता है. यह कंपनी का एक फेमिली प्लान है और इसके साथ आपको एक एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी मिलेगा.
प्लान में मिलेंगे कई अन्य बेनिफिट्स
Jio के 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कई अन्य बेनिफिट्स का भी लाभ मिल रहा है. बता दें कि यह प्लान आपके वैलिड बिलिंग साइकल के हिसाब से चलता है. इस प्लान में आप सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही प्लान में 100 एसएमएस भी डेली भी दिए जा रहे हैं.
इतना ही नहीं, प्लान के साथ यूजर्स को 200GB तक का डाटा रोलओवर भी प्राप्त होगा. इसके अलावा Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है. प्लान में यूजर्स Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं.