Technology

HEV- शुरू हुई होंडा सिटी के हाइब्रिड कार की डिलीवरी, मिलेगा जबरदस्त माइलेज के साथ और भी बहुत कुछ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda की हाइब्रिड कार e:HEV की डिलीवरी शुरू हो गई है। इसे पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था और इसे 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस हाइब्रिड कार की शुरूआती कीमत 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है

पावरट्रेन: नई Hondait Cy e:

HEV एक हाइब्रिड कार होने की वजह से इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों की खूबियां मिलती है। माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। इसके अलावा, पावरट्रेन 126 Ps की कम्बाइंड पॉवर और 253 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है।

फीचर्स:

यह गाड़ी सिर्फ टॉप ZX वेरिएंट में आता है इस वजह से इसमें रेंज टॉपिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें फीचर्स के तौर पर सिटी हाइब्रिड होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी, जिसमें आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसी कई सक्रिय सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा ऑटो हाई-बीम जैसै एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

होंडा सिटी हाइब्रिड के बाहरी फीचर के रूप में ऑल LED लाइटिंग, ब्लू बॉर्डर के साथ नए लोगो, नए फॉग लाइट हाउसिंग, बूट स्पॉइलर और रियर बंपर पर डिफ्यूज़र भी देखने को मिलते हैं। दूसरी तरफ कार के अंदर, काले रंग के इंटीरियर थीम में आपको छह एयरबैग, होंडा कनेक्ट, और ADAS फीचर्स दिए जाएंगेl

कीमत:

कीमत की बात की जाए तो होंडा सिटी हाइब्रिड की भारत में कीमत 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है। यह गाड़ी सिर्फ टॉप ZX वेरिएंट में आता है। वहीं, इसकी तुलना में, टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल ऑटो सिटी ZX की कीमत 15.07 लाख रुपये है (एक्स-शोरूम) है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!