Technology

Dangerous Android Apps: Google ने 17 खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटाया, जानिए इनके बारे में और तुरंत करें Uninstall

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सहित पूरी दुनियाभर में Android स्मार्टफोन का लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह Google का सॉफ्टवेयर है इसलिए लोग इस पर विश्वास भी अधिक करते हैं। यही कारण है कि गूगल भी लगातार एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रख कर उनकी उनके विश्वास पर खरा उतरती है।

Google ने खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया

गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सिक्टोरिटी की समस्याओं को देखते हुए एक बड़ी कारवाई की है। कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर से 17 नए ऐप्स को हटा दिया है। यह ऐप्स लोगों के लिए खतरनाक बन चुकी थी।
पहले भी की है कारवाई
गौरतलब है कि गूगल पहले बार ऐसा नहीं कर रही है। पिछले साल दिसंबर 2021 में भी एंड्रॉयड डिवाइस के कुछ ऐप्स में प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी की समस्या जब यूजर्स को आई थी, तब गूगल ने 12 एंड्रॉयड ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था।

बैंक डिटेल्स लीक कर देती है ये ऐप्स

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी मालवेयर ऐप्स मौजूद हैं, जो android यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स पर ही सीधे अटैक कर देती हैं। इन ऐप्स के जरिये यूजर्स की बैंकिंग डिटेल, जैसे पिन, पासवर्ड्स और बाकी ऑनलाइन बैंकिंग से जुडी इंफोर्मेशन लीक हो जाती है।

इसमें कोई शक नहीं कि मोबाइल ऐप्स ने हमारा जीवन काफी सुलभ बना दिया है, लेकिन साइबर क्राइम के दौर में हमें सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। नीचे दी गई ऐप्स की सूची में ये सभी वह ऐप्स हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। यह ऐप्स आपके मोबाइल से आपकी बैंक डिटेल्स चुरा कर आपके अकाउंट खाली करने का दमखम रखती है। इसी कारण गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से बाहर कर दिया है। हम आपको ये भी सलाह देंगे की अगर आपने इन ऐप्स को पहले से इंस्टाल कर रखा है तो उन्हें अपने फोन से तुरंत अनइनस्टॉल कर दीजिये।

यही हैं वो खतरनाक Mobile Apps

• Call Recorder APK (com.caduta.aisevsk)

• Rooster VPN (com.vpntool.androidweb)

• Super Cleaner- hyper & smart (com.j2ca.callrecorder)

• Document Scanner – PDF Creator (com.codeword.docscann)

• Universal Saver Pro (com.virtualapps.universalsaver)

• Eagle photo editor (com.techmediapro.photoediting)

• Call recorder pro+ (com.chestudio.callrecorder)

• Extra Cleaner (com.casualplay.leadbro)

• Crypto Utils(com.utilsmycrypto.mainer)

• FixCleaner (com.cleaner.fixgate)

• Just In: Video Motion (com.olivia.openpuremind)

• com.myunique.sequencestore

• com.flowmysequto.yamer

• com.qaz.universalsaver

• Lucky Cleaner (com.luckyg.cleaner)

• Simpli Cleaner (com.scando.qukscanner)

• Unicc QR Scanner (com.qrdscannerratedx)

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!