Technology

8 मिनट से भी कम में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन! रियलमी ला रही दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग

रियलमी (Realme) बड़ा धमाल करने की तैयारी में है। रियलमी, दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने जा रही है। रियलमी 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 में फॉस्टेस्ट स्मार्टफोन चार्जिंग पेश करेगी। साथ ही, इसी इवेंट में कंपनी Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लाएगी।

रियलमी, 125W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाने वाले शुरुआती ब्रांड्स में से है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपनी नई स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

क्या 8 मिनट से भी कम में चार्ज हो जाएंगे स्मार्टफोन

रियलमी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी। तो क्या यह स्मार्टफोन्स को 8 मिनट से भी कम में फुल चार्ज कर देगी? क्योंकि शाओमी (Xiaomi) ने जो अपनी 200W चार्जिंग टेक्नोलॉजी शोकेस की थी, उसमें 4,000 mAh की बैटरी 8 मिनट में फुल चार्ज होने की बात है। ऐसे में रियलमी की चार्जिंग टेक्नोलॉजी का परफॉर्मेंस क्या रहता है यह देखने वाली बात होगी।

200W आउटपुट के साथ आ सकती है चार्जिंग टेक्नोलॉजी

इस बीच, गिज्मोचाइना ने रियलमी के एक चार्जर की फोटो पब्लिश की है। यह चार्जर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। यह चार्जर व्हाइट कलर पेंट जॉब में है। पावर रेटिंग्स से पता लगता है कि Realme का यह चार्जर 200W आउटपुट के साथ आएगा। इससे संकेत मिलता है कि रियलमी की दुनिया की सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नोलॉजी 200W आउटपुट के साथ आ सकती है।

चार्जर पर दिए गए टेक्स्ट से कंफर्म होता है कि यह USB पावर डिलीवरी के साथ आएगा। रियलमी के मौजूदा सबसे तेज चार्जिंग सॉल्यूशंस 125W पर बेस्ड हैं। हालांकि, कंपनी कर्मशियल तौर पर अभी केवल 65W चार्जिंग का इस्तेमाल करती है।

आ रहा Realme GT 2 Pro

वर्ल्ड फॉस्टेस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा रियलमी इसी इवेंट में फ्लैगशिप GT 2 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच LTPO ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!