Technology

7GB रैम वाले स्मार्टफोन की पहली सेल कल, सिर्फ 8,499 रुपये में मिलेगा, बैटरी है 6000mAh

हाल ही में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play की सोमवार (30 मई, 2022) को सेल होने जा रही है। 8,499 रुपये कीमत वाले इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “नाचो, गाओ, खुशी मनाओ – इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा! सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन 8,499 रुपये में आपको होगा।”

बता दें कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी। कंपनी की मानें तो यह सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन है। इसमें 6.82 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें बैटरी भी काफी बड़ी है। फोन खरीदने का फैसला करने से पहले इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक की सभी डिटेल्स जान लीजिए।

Infinix Hot 12 Play की पूरी डिटेल्स

1. कीमत और रंग: फोन एक ही वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- डेलाइट ग्रीन, होराइजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक में आता है। 2. डिस्प्ले: Infinix Hot 12 Play में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है।

3. प्रोसेसर: स्मार्टफोन UniSoc T610 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 3GB (वर्चुअल रैम) भी है। जिससे कुल रैम बढ़कर 7 जीबी हो जाती है।

4. बैटरी: Infinix Hot 12 Play में 6000mAH की बैटरी दी गई है, जिसके साथ टाइप-सी चार्जिंग स्लॉट होगा।

5. कैमरा: फोन 13MP का डुअल AI बैक कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!