Technology

लॉन्च होते ही इस गदर Smartphone ने मचाया तहलका! किसी और Android फोन में नहीं ये खास फीचर

नई दिल्ली. चीन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE के सब-ब्रांड Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन, Nubia Z40 Pro (NX701J) लॉन्च कर दिया है. जबरदस्त डिजाइन के साथ इसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. आपको बता दें कि इसका एक खास चार्जिंग फीचर काफी चर्चा में है क्योंकि ये फीचर दुनिया के किसी और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं है..

Nubia Z40 Pro की डिजाइन और डिस्प्ले

Nubia का यह स्मार्टफोन एक चौकर आकार का है. इसमें आपको 6.67-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 2,400 x 1,080 पिक्सल का एफएचडी+ रेसोल्यूशन, 395ppi की पिक्सल डेन्सिटी, 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. चौकोर आकार में बना ये स्मार्टफोन इंटरस्टेलर ब्लैक और गैलेक्सी, दो रंगों में लॉन्च किया गया है.

दुनिया के किसी एंड्रॉयड फोन में नहीं है ये खास फीचर

वैसे तो इस स्मार्टफोन में कई सारे कमाल के फीचर्स हैं, लेकिन जिस एक फीचर ने सभी का ध्यान इस फोन की ओर आकर्षित कर लिया है, वो इसका खास चार्जिंग फीचर है. आपको बता दें कि Nubia Z40 Pro 5,000mAh की बैटरी, 80W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

जिस खास फीचर की बात हम कर रहे हैं, वो इसका मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर है. आपको बता दें कि मैग्नेटिक चार्जिंग का यह फीचर आज से पहले किसी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है. आपको बता दें कि Nubia Z40 Pro का मैग्नेटिक चार्जिंग एडिशन इस स्मार्टफोन के स्टैन्डर्ड एडिशन से महंगा होगा.

Nubia के लेटेस्ट स्मार्टफोन का कैमरा और बाकी फीचर्स

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाला Nubia Z40 Pro एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का Sony IMX787 प्राइमेरी शूटर, 50MP का 116 डिग्री का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 8MP का 9x पेरिस्कोप शूटर शामिल है. इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. आपको बता दें कि ये एक 5G स्मार्टफोन है, जिसमें आपको वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी और डुअल सिम सेवाओं जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे.

इस स्मार्टफोन की कीमत

इस स्मार्टफोन के स्टैन्डर्ड एडिशन की शुरुआती कीमत $538 (करीब 40,514 रुपये) है और इसके मैग्नेटिक चार्जिंग एडिशन के शुरुआती दाम $681 (लगभग 51,281 रुपये) है. इस स्मार्टफोन का एक खास ‘द आउटकास्ट लिमिटेड एडिशन’ भी जारी किया गया है जिसे $744 (करीब 56,012 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

Nubia Z40 Pro को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है और इसे 2 मार्च से प्री-बुक किया जा सकता है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!