दोस्ती से 15वें दिन हुआ प्यार, 16वें दिन रचाई शादी, 20 दिन में उतर गया खुमार; जेल पहुंची सास, पढ़ें पूरा मामला
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लड़के और पंजाब की लड़की में दोस्ती से शुरू हुआ प्यार जल्द ही ब्रेकअप में तब्दील हो गया. दिल्ली में सालभर पहले शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई. 15 दिन में ही दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों ने 16वें दिन ही शादी रचा ली. शादी करके नई बहू ग्वालियर आई और महज़ 20 दिन पति के पास रहकर पंजाब लौट गई.
दोस्ती, प्यार और शादी के महज़ कुछ दिनों में ही दोनों के बीच रोज-रोज के झगड़े होने लगे. 20 दिन में ही मायके जाने वाली बहू 1 साल से पंजाब में हैं. अब बहू ने पंजाब में दहेज एक्ट को लेकर पति और सास पर मामला दर्ज कराया है. इसके बाद शुक्रवार देर रात पंजाब पुलिस ने ग्वालियर में दबिश दी. बहू की शिकायत पर सास को गिरफ्तार कर पंजाब चली गई. वहीं पति पहले से ही जेल में है.
शादी में हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के पड़ाव थानां क्षेत्र के कांती नगर में रहने वाले गौरव सिंह नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं. गौरव की करीब सालभर पहले दिल्ली में पूनम नाम की युवती से मुलाकात हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोस्ती के बाद दोनों ने 16वें दिन शादी रचा ली. युवती गौरव सिंह के साथ ग्वालियर आकर रहने लगी. गौरव के साथ उसका परिवार भी रहता है.
करीब 20 दिनों के बाद पूनम अपने मायके पंजाब चली गई. इसके बाद गौरव के कई बार मनाने पर आने से इंकार कर दिया. इधर गौरव किसी अन्य मामले में जेल चला गया. वहीं पूनम ने अपने पति गौरव और सास पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पंजाब पुलिस गौरव की मां को गिरफ्तार कर पंजाब ले गई है.
पंजाब पुलिस रात में आई और मां को उठा ले गई
बीती देर रात पंजाब पुलिस ग्वालियर पहुंची और पड़ाव थाने की मदद से कांती नगर में दबिश दी. पुलिस यहां से गौरव की मां सुनीता देवी को हिरासत में लेकर पंजाब चली गई. पुलिस ने बताया कि पूनम ने पंजाब में दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया है. गौरव के साथ ही उसकी मां सुनीता देवी को आरोपी बनाया है.