State

UP News: खुद को अधिकारी बताकर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठग लिए साढ़े छह लाख रुपये

मुरादाबाद, गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताकर रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर बहजोई निवासी युवक से साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित से आरोपित की ट्रेन में मुलाकात हुई थी। वहीं उसने खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर युवक को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

सम्भल के बहजोई थाना क्षेत्र के चितौरा रोड निवासी सुनील कुमार के कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। सुनील कुमार ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा राजीव आइआइटी चेन्नई से पढ़ाई कर रहा है। सुनील कुमार के अनुसार तीन मई को पूर्णागिरी एक्सप्रेस से बेटे की चन्दौसी से दिल्ली जाते समय गाजियाबाद सेवानगर निवासी राजेश कुमार से मुलाकात हुई।

राजेश कुमार ने खुद को रेलवे में अधिकारी बताया और कहा कि राजीव की भी नौकरी लगवा देगा। बाद में राजीव ने उससे संपर्क किया। आरोपित ने दस लाख रुपये में नौकरी लगवाने का भरोसा देकर राजीव और सुनील कुमार को मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार में स्थित कपड़े की दुकान पर बुलाया।

आरोपित ने एक लाख 40 हजार रुपये एडवांस ले लिए। इसके बाद 27 जून को आरोपित ने राजीव और उसके पिता सुनील कुमार को डीआरएम आफिस के पास बुलाया। वहां उनसे एक फार्म भरवाया और 60 हजार 500 रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित राजेश से आनलाइन रकम ट्रांसफर कराता रहा। पीड़ित सुनील कुमार के अनुसार आरोपित ने कुल छह लाख 50 हजार रुपये ले लिये।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपित राजेश गांगन तिराहा, चन्दौसी रोड स्थित जनसेवा केंद्र पर रकम मंगवाता है। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने एफआइआर के आदेश दिए थे। सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का करने के आरोप में मुकदमा लिखकर जांच कराई जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!