State

सिपाही की पत्नी ने लगाया पति पर युवकों से अवैध संबंध का आरोप

फर्रुखाबाद : राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की जनसुनवाई की। इस दौरान दस माह पूर्व ही विवाहित युवती द्वारा सिपाही पति के युवकों से अवैध संबंध होने की शिकायत की तो वह अवाक रह गईं। वहीं कई महिलाओं ने सरकारी योजनाओं तक का लाभ न मिलने की शिकायतें कीं।

अपनी मां के साथ आई युवती ने महिला ने बताया कि उसका दस माह पूर्व ही पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही से हुई है। आज तक पति ने उसके साथ दांपत्य संबंध स्थापित नहीं किए। उसके अन्य युवकों से अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता है। तलाक भी देने को राजी नहीं हैं।

यह कह कर युवती रोने लगी। महिला आयोग की सदस्य युवती की कहानी सुनकर अवाक रह गईं। उन्होंने मामले में पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए। वहीं कायमगंज की एक महिला ने बताया कि उसका पति दूसरा विवाह करना चाह रहे हैं। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मेरापुर क्षेत्र की एक महिला ने भी पति द्वारा ससुराल में न बुलाने की शिकायत की। एक महिला ने बताया कि उसके पति की काेराेना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

उसे अभी तक न तो नियमानुसार 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली है और न ही उसकी पुत्री की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कराई जा रही है। कमालगंज की महिला ने बताया कि उसका पुत्र पूरी तरह से विकलांग है। उसको मिल रही पेंशन भी बंद कर दी गई है। कमालगंज से आई एक महिला ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत तोड़े गए मकानों व दुकानों उसके घर के निकट डाला गया मलबा अभी तक हटाया नहीं गया है।

इससे उनका घर से निकला तक दूभर हो गया है। जनसुनवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा आदि उपस्थित रहे।

निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की स्वतंत्रता को आयोग करेगा विचार

महिला जनप्रतिनिधियों को अपने पति पिता या भाई के संरक्षण के बिना काम करने की स्वतंत्रता उपलब्ध कराने के लिए अब राज्य महिला आयोग विचार करेगा गुरुवार को यहां जन सुनवाई के लिए आई राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने प्रधान और ब्लाक प्रमुख सदस्य तक को उनके पति की छाया में चलने और काम करने की मजबूरी के बिंदु पर कहा इस मामले को वह महिला आयोग में उठाएंगी। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न से त्रस्त महिलाओं की खुदकुशी की घटनाओं से भी वह चिंतित हैं। आयोग में इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!