State

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का तेलंगाना अधिवेशन में उठा रेलवे निजीकरण के खिलाफ जोरदार मांग

  • उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का तेलंगाना अधिवेशन में उठा रेलवे निजीकरण के खिलाफ जोरदार मांग

लखनऊ / उत्तरीय रेलवे लखनऊ मंडल के सैकङों कार्यकर्ताओं ने एन एफ आईआर के 30 वें अधिवेशन में एन एफ आई आर के प्रमुख नेताओं एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसीशर्मा के आवाहन पर लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष आरपीराव, के नेतृत्व में मंडल के मंडल मंत्री सहित मोहम्मद अरशद, शाखा सचिव, रनिंग, के प्रभाकर कुमार, सुल्तान पुर के शाखा मंत्री पंकज दूबे, विनोद कुमार श्रीवास्तव , टीएन पांडेय, सिक लाईन के राजकिशोर दूबे सहित सैकङों यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ताओं इस सम्मेलन में सह भागिता किया।

प्राप्त विवरण के अनुसार प्रमुख नेताओं डाo एम रघवैया महामंत्री एन एफ आई आर, एवं यूआर एम यू के महा मंत्री बीसी शर्मा के नेतृत्व में एक सम्मेलन हैदराबाद (तेलंगाना) में सम्पन्न हुआ जिसमें उक्त नेताओं ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार से रेल निजीकरण के खिलाफ जोरदार मुद्दा उठाया।

लखन ऊ मंडल के सक्रिय मंडल अध्यक्ष आरपीराव ने बताया कि हमारी मांगे निम्न बिन्दुओं पर केन्द्रित है। सबसे पहले एनपीएस को खत्म किया जाये, रिक्त पदों को भरा जाये, एवं संरक्षा से संबधित सभी रेल कर्मचारियों को हार्डशिप एवं रिस्क एलाउंस दिया जाये।
इसके अलावा SPAD incidences में लोको पायलट को ग्रेविटी आफ एफेंस के अनुसार ही पनिशमेंट दिया जाये।
उक्त सम्मेलन में उ.रे रेलवे जोन के हजारों कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर जोरदार मांग रखी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!