युवती की अश्लील वीडियो बनाकर रेप करता रहा तांत्रिक, तंग आकर पति को बताई आपबीती तो खुला राज
राजस्थान में एक तांत्रिक ने विवाहिता को सरकारी नौकरी लगने का झांसा देकर दुष्कर्म कर डाला. उसने युवती को कहा कि वह तांत्रिक विद्या का इस्तेमाल करके युवती कि किस्मत बदल देगा और उसकी सरकारी नौकरी लग जाएगी. जिसके बाद युवती झांसे में आ गई. तांत्रिक ने इसके बाद युवती को तंत्र विद्या करने के लिए एकांत स्थान पर ले गया. वहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदाता को अंजाम दिया. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, तांत्रिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामला बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक यहां की रहने वाली एक विवाहित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि एक साल पहले एक तांत्रिक चंपालाल पुत्र जीवाराम निवासी रोली घर पर आया. उसने खुद को तांत्रिक बताते हुए पीड़िता और पति को तांत्रिक विद्या के बारे में बताया. तांत्रिक ने युवती को जादू टोना करके नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके लिए 20 हजार रुपए भी मांगे. पीड़िता के मना करने पर कुछ दिनों बाद फिर से आया. फिर से झांसा दिया. तांत्रिक ने दावा किया कि युवती अगर एक बार तांत्रिक विद्या करवा लेगी तो उसकी किस्मत खुल जाएगी. आखिरकार तांत्रिक ने विवाहिता को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर झूठे झांसे में फंसा लिया और युवती भी लालच में आ गई
सरकारी नौकरी का दिया लालच
युवती के मुताबिक, इसके बाद तांत्रिक ने एक लाल कपड़े में नारियल, लाल कपड़ा, खुद के हाथ से लिखा कागज, चावल, सिक्के और नोट बांधकर घर पर बांध दिया. एक माह बाद तांत्रिक के घर आने पर पीड़िता ने कहा कि उसकी नौकरी नहीं लगी है. इसके बाद तांत्रिक ने कहा कि किसी सुनसान जगह साधना करनी होगी. वह युवती को तंत्र विद्या करने के लिए सुनसान जगह ले गया.
नौकरी के लालच में तांत्रिक के साथ सुनसान जगह गई युवती
नौकरी लेने के लालच में युवती तांत्रिक साथ सुनसान जगह पर चली गई. वहां तांत्रिक ने तंत्र विद्या के नाम पर चाकू की नोक पर रेप किया. युवती के मुताबिक तांत्रिक ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को दुष्कर्म की बात बताई तो युवती के लिए ठीक नहीं होगा. युवती के मुताबिक व काफी डर गई थी. तांत्रिक यहीं नहीं रुका वह युवती का आरोप है कि इसके बाद उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान तांत्रिक ने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए.
वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करता था तांत्रिक
युवती का आरोप है कि तांत्रिक उसके रिकॉर्ड किए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था. आखिरकार ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़िता ने पति को आपबीती बताई. गुडामालानी सीईओ शुभकरण खींची ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.पीड़िता के 164 के बयान दर्ज करवा कर मेडिकल मुआयना करवाया गया है. वहीं, फिलहाल पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुट गई है.