किशनगंज। रुपये की लालच में बेटे ने किया मां की ममता को शर्मसार कर बेटे द्वारा अपने ही घर में मां को कई दिनों तक बंधक बनाकर बैंक खाते से नौ लाख रुपये को निकासी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीडि़त मां ने टाउन थाना में शिकायत की है। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पीडि़ता विमला साहा पति स्व मुकेश साह शहर के पूरबपाली रोड की रहने वाली है। संपत्ति के लालच में बेटे ने मां व बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर डाला है। पीडि़त के सूचना पर उसके मायके वालों ने 112 पर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह टीम के साथ पहुंचे।
अपने ही घर में बंधक बने मां को मुक्त कराया। महिला का बड़ा बेटा अंकित कुमार व छोटा बेटा अलक कुमार ने बीते 10 जुलाई की रात मां के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद एटीएम का चार कार्ड ले लिया। करीब एक सप्ताह तक वह घर में बंद रही। जिसके बाद किसी तरह अपने स्वजन को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल व एटीएम दिलाया। महिला ने बताया चार खाता से बेटे ने नौ लाख छह हजार रुपये की निकासी कर लिया था। बैंक में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ। बताया कि इससे पूर्व में भी वह बीमार पिता को दिग्भ्रमित कर खाता से 23 लाख रुपये की निकासी कर चुका है। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दहेज प्रताडऩा की शिकार महिला ने की एसपी से शिकायत
दहेज प्रताडि़त एक महिला गुरुवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची। शादी के नौ साल बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे हैं। पीडि़ता फरहाना नाज सदर थाना क्षेत्र के बेलवा की रहने वाली है। न्याय की गुहार लगाते हुए पीडि़ता ने एसपी को एक आवेदन सौंपा है। आवेदन के अनुसार पीडि़ता फरहाना नाज की शादी नौ वर्ष पूर्व बेलवा के साबिर आलम से हुई थी।