महिला ऐसी जगह छिपाकर लाई 64 लाख का सोना कि आप पढ़कर ही शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे
हैदराबाद : सोने (Gold) की दीवानी तो दुनिया है. लेकिन हर कोई इसे सही रास्ते से ही हासिल करे यह जरूरी भी नहीं. इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे हैं जो दूसरे देशों में सस्ता सोना खरीद लेते हैं और फिर उसे भारत में बिना सीमादूसरे देशों से तस्करी करने के लिए सोने को छिपाकर लाना पड़ता है.
सोने की तस्करी के लिए लोग सोने को ऐसी-ऐसी जगह छिपाते हैं कि कई बार इसे पकड़ने वाला भी हैरान रह जाता है और उसे भी शर्म आने लगतीऐसा ही एक मामला तेलंगाना में सामने आया है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यानी बुधवार 6 जुलाई को महिला को एक किलो से ज्यादा सोने की तस्करी की कोशिश के आरोप में पकड़ा गया है. महिला के पास से बरामद सोने की कीमत 64 लाख रुपये आंकी गई है है शुल्क चुकाए तस्करी (Gold Smuggling) करने की कोशिश करते हैं
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हैदराबाद में बताया कि यह महिला दुबई से यहां पहुंची थी और उसने 1237 ग्राम सोने को अपने मलाशय में छुपा रखा था. अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई ने महिला को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ लिया. मामले की जांच जारी है.