चमत्कारिक हैं ये 4 रत्न, पहनते ही बदल जाती है किस्मत, बरसने लगता है पैसा
नई दिल्ली: रत्न जीवन के हर पहलू पर असर डालते हैं. कुंडली में कमजोर ग्रहों से अच्छे फल पाने के लिए रत्न शास्त्र सही रत्न पहनने की सलाह देता है. यदि रत्न का चुनाव सही तरीके किया जाए तो जीवन कई समस्याएं दूर हो जाती हैं और कई मामलों में शुभ नतीजे मिलने लगते हैं. आज हम ऐसे रत्नों की बात करते हैं जो व्यक्ति को मालामाल बनाते हैं. हालांकि इन रत्नों को धारण करने से पहले अपनी कुंडली विशेषज्ञ को दिखाकर उससे सलाह ले लेनी चाहिए.
अमीर बनाते हैं ये रत्न मालामाल कर देते हैं ये रत्न
पन्ना रत्न: पन्ना रत्न संकटों से बचाने में बहुत प्रभावी है, साथ ही करियर में तरक्की और धन-लाभ में भी उपयोगी है. इस रत्न को पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता बढ़ जाती है. उसकी पर्सनालिटी आकर्षक हो जाती है. खासतौर पर कारोबारियों को तो यह रत्न खूब लाभ देता है. लेकिन पन्ना के साथ मोती, मूंगा और पुखराज न पहनें.
नीलम रत्न: नीलम रत्न को सबसे प्रभावी रत्नों में से एक माना गया है. जिन जातकों की कुंडली में नीलम रत्न शुभ होता है, उन्हें यह रत्न पहनते ही तुरंत फर्क नजर आने लगता है. वे तेजी से सफलता की साढ़ी चढ़ते हैं. यह शनि का रत्न है और सूट हो जाए तो बहुत कम समय में किस्मत बदल देता है. लेकिन याद रखें कि नीलम के साथ माणिक्य, मूंगा और पुखराज रत्न न पहनें. रत्नों का यह कॉम्बिनेशन नुकसादेह साबित होता है.
टाइगर रत्न: टाइगर रत्न भी नीलम की तरह बहुत जल्दी असर दिखाता है. यह रत्न पहनने से पैसों की तंगी दूर होती है और जल्दी ही धन लाभ होना शुरू हो जाता है. यह जिंदगी की ढेरों मुश्किलें भी दूर करता है. साथ ही करियर में बेशुमार तरक्की भी दिलाता है.
जेड स्टोन: जेड स्टोन धन लाभ कराने के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ाता है. जॉब और बिजनेस में तरक्की के लिए हरे रंग का जेड स्टोन पहनना बहुत ही लाभदायक है. यह पदोन्नति-सम्मान और पैसा सब कुछ दिलाता है.