केराकत पुलिस ने तीन गैंगस्टरो की करीब 55 लाख की संपत्ति को कुर्क करके लगाया सरकारी ताला
जौनपुर। राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में केराकत पुलिस ने मंगलवार को तीन गैंगस्टरो की करीब 55 लाख की संपत्ति को कुर्क करके सरकारी ताला जड़ दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कम्प मच गया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवक्षण में नायब तहसीलदार केराकत अमित कुमार सरोज, प्रनि0 संजय वर्मा व निरीक्षक दिग्विजय सिंह व निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व अन्य टीम के साथ मु0अ0सं0 360/22 धारा 3 (1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण 1. वसीर उर्फ खिचडू पुत्र मौलन बक्श निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर 2. सद्दाम पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर 3. जावेद उर्फ गादूर पुत्र कल्लू बक्श निवासी सिपाह थाना केराकत जौनपुर की सम्पत्ति धारा 14 (1) के तहत शील किया गया।
* कुर्क सम्पत्ति का विवरण *
1. वसीर उर्फ खिचडू पुत्र मौलन बक्श निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर-मकान कुर्की कीमत 1000000 (दस लाख रूपये )
2. सद्दाम पुत्र वली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सिपाह थाना केराकत जौनपुर- कुर्की सम्पत्ति- मकान कीमत 2000000 / (बीस लाख रूपये)
. जावेद उर्फ गादूर पुत्र कल्लू बक्श निवासी सिपाह थाना 3. केराकत जौनपुर कुर्की सम्पत्ति 2500000 ( पच्चीस लाख रूपये ।