Prayagraj

आज शनिवार को लोक तंत्र सेनानी श्री नाथ तिवारी काला दिवस के रूप में मना रहे हैं

दोस्तपुर( सुल्तानपुर). 25/26 वर्ष 1975 जून में तत् कालीन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एमर्जेंशी (मीसा) कानून लागू कर के देश में आंतरिक खतरा बता कर सभी समाजवादी विचार धारा के लोगों को जेल में डाल दी थी इसी क्रम में दोस्तपुर बभनैया पश्चिम निवासी श्री नाथ तिवारी को भी पकड़कर जेल भेज दिया गया था ,चार माह तक जेल में रहने के बाद छूटे श्रीनाथ तिवारी ने बताया कि आज के दिन सभी लोकतंत्र सेनानी काला दिवस के रूप में मनाते है.

तिवारी ने बताया कि हमे बैरिक नंबर आठ में रखा गया था जहां कल्लू चौरसिया, राम चंद्र चौधरी सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न पार्टी के नेता बंद रहे वो दिन याद करने पर रूहें कांप जाती है फिलहाल बाद की सरकार ने सभी मीसा में बंद लोगो को लोकतंत्र सेनानी की उपाधि देकर संम्मानित कर जीवकोउपार्जन के लिए पेंशन की व्यवस्था कर दिया था जो अब बढ़ कर बीस हजार रुपए मासिक हो गया, उस समय की मौजूदा सरकार की बरबर्ता देख आज भी रूह कांप उठती है ईश्वर करे वो दिन बच्चों को न देखना पडे़, फिलहाल आज शनिवार को लोक तंत्र सेनानी श्री नाथ तिवारी काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!