UP : निर्माणाधीन कॉलेज की दीवार हाथ से गिराने वाले MLA समेत 56 के खिलाफ केस, जांच के लिए बनी कमेटी
प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवसत गांव में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिराने पर सपा विधायक सहित 56 लोगों के खिलाफ कंधई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण अमरोंट्रास इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करा रही है। रानीगंज के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा 23 जून को अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण को पहुंचे थे। इस दौरान उनके धक्का देने से दीवार गिर गई।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और निर्माण की गुणवत्ता घटिया होने का दावा किया गया। इस संबंध में निर्माण कराने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद इरशाद अहमद ने कंधई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पहले सात-आठ लोगों ने दीवार को हिला दिया, इसके बाद विधायक ने उसे गिरा कर वीडियो बनवा लिया। उन्होंने विधायक डॉ. आरके वर्मा (राकेश कुमार वर्मा), वीएल पटेल, दिनेश सिंह, दिनेश पटेल, विधायक के भाई मोनू को नामजद करते हुए 40-50 अज्ञात को आरोपित बनाया है। सभी पर दीवार तोड़ने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों के सामने ही विधायक ने दीवार पर हल्का सा धक्का मारा तो वह गिर गई थी। जिसपर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्यों के मैटेरियल सैंपल को जांच के लिये भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बृजेश पटेल विनोद वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।