UP : समाजवादी पार्टी के विधायक के धक्का देते ही गिर गई निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज की दीवार
प्रतापगढ़, । सरकारी निर्माण एजेंसी की पोल प्रतापगढ़ में गुरुवार को उस समय खुल गई जब ग्रामीणों की शिकायत पर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण का निरीक्षण करने रानीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक डा आरके वर्मा पहुंचे। इस दौरान विधायक ने हल्के से एक दीवार को धक्का दिया तो वो भरभराकर गिर गई। विधायक ने कहा कि यहां पर कालेज नहीं कब्रिस्तान बनवाया जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रकरण का संज्ञान लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से मैटीरियल की जांच करने का निर्देश भी दे दिया है।
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवसत गांव में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण में मानकों की अनदेखी चरम पर है। इसका उदाहरण भी सामने आ गया। विधायक डा आरके वर्मा ने निर्माण की जांच के दौरान हल्का सा धक्का दिय तो करीब दस फुट दीवार भरभराकर गिर गई। यह देखते ही विधायक हैरत में पड़ गए।
उन्होंने फौरन डीएम को कालेज निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर पहुंचे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम ने निर्माण सामग्री का सैंपल लिया। इसकी कार्यदायी संस्था जल निगम की कांस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज है जबकि काम गौतमबुद्धनगर की एमरानटास इंफ्रा टेक कर रही है।
शिवसत गांव में करीब सौ करोड़ की लागत से राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण चल रहा है। इसके पास ही सौ बेड का अस्पताल भी बन रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होने की जानकारी पर ग्रामीणों ने रानीगंज के सपा विधायक डा. आरके वर्मा से शिकायत की।
इस पर विधायक कालेज व अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तो घटिया खंभा बनाने में मौरंग और पीली ईंट का इस्तेमाल मिला।उन्होंने नींव पर बनी दीवार को धक्का दिया तो वह भराभराकर गिर पड़ी। मामला एक ही दीवार का नहीं थी, कई दीवारें धक्का देने पर गिर पड़ीं। यही नहीं उन्होंने नींव को पैर से ठोकर मारा तो ईंटें उखड़ गईं।