PoliticsUttar Pradesh

बुजुर्ग महिलाओं को यूपी में योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बहुत जल्द बसों में करेंगी फ्री सफर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही योगी सरकार (Yogi Government 2.0) बुजुर्ग महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 60 साल से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को यूपी रोडवेज की बसों में निशुल्क बस यात्रा करने का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए बाकायदा परिवहन निगम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भी भेज दिया है. सरकार को इस योजना को लागू करने में तकरीबन 264 करोड रुपए का सालाना खर्च आएगा. आपको बता दें कि बीजेपी के संकल्प पत्र में वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात का जिक्र था. अपने संकल्प पत्र पर काम करते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में सीनियर सिटीजनों को महिलाओं को रोडवेज में मुफ्त बस का यात्रा का वादा किया था. अब अपने संकल्प पत्र के वादे को पूरा करते हुए सरकार की तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. हालांकि देश के दो ऐसे राज्य पहले से हैं जहां महिलाओं को फ्री बस सुविधा दी जा रही है. राजधानी दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं को पहले से यह सुविधा दी जा रही है. लेकिन अब देश के सबसे बड़े राज्य में महिलाओं को यह सौगात मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है.

राज्य के सभी डिपो से बुजुर्ग महिलाओं का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. बसों में सफर करने वाली महिलाओं से जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. फिर इसी के आधार पर इस योजना को शुरू किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम उन महिलाओं का एक सर्वे पहले ही करा चुका है और उस सर्वे के जरिए यही जानने की कोशिश की जा रही थी कि कितनी बुजुर्ग महिलाएं बसों में सफर करती हैं. और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने इस योजना के शुरू होने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कहा यह जा रहा है कि 100 दिनों के एजेंडे में परिवहन निगम इस पर सबसे पहले एक्शन ले सकता है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!