बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ के मामले में नया मोड़, जज ने सुनवाई से खुद को अलग किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने पूर्व सांसद बाहुबली नेता अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम की जमानत अर्जी की सुनवाई से स्वयं को अलग कर लिया है। इस कारण अर्जी की सुनवाई टल गई है।
कोर्ट ने अन्य पीठ नामित करने के लिए फ़ाइल मुख्य न्यायाधीश को भेज दी है। साथ ही अर्जी पर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख तय की है।
अशरफ के खिलाफ बसपा विधायक राजू पाल की हत्या सहित दर्जनों आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिनमें उसे जेल भेज दिया गया है। इन्हीं में से एक मामले में यह जमानत अर्जी दाखिल की गई है।
पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2005 में शहर के धूमंगज इलाके ने दिनदहाड़े बसपा विधायक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना में मुख्य आरोपी अशरफ को ही बनाया गया था। कोर्ट से वारंट के बाद अशरफ फरार हो गया था।
पुलिस ने अशरफ को 2 जुलाई 2020 में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय अशरफ पर 1 लाख का इनाम घोषित था। अशरफ की ओर से इसी मामले में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। अब मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी।