PoliticsUttar Pradesh

Yogi Oath Ceremony : मालिक ना बनें, जनता के सेवक के तौर पर करें काम: योगी

Lucknow : यूपी में आज शाम को योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में योगी को नेता के रूप में चुना जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा। यह सारी प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक में विधायक दल के नेता के चुनाव से लेकर डिप्टी सीएम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों पर बात हुई। कुछ मंत्रियों का रिपीट होना तय है हालांकि उनके विभाग बदले जा सकते हैं।

2014 के बाद से यूपी की राजनीति में आया बदलाव : अमित शाह

योगी के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले लोकभवन में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित किया। अमित शाह ने दूसरी बार योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, भाजपा को जनता ने दो तिहाई बहुमत दिया। भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचा। उन्होंने कहा, यूपी में जातिवादी और परिवारवादी राजनीति होती थी। 2014 के बाद से यूपी की राजनीति बदली। उन्होंने कहा, 2014 में यूपी की जनता ने भाजपा को 73 सीटें जिताईं। 2017 में भी जनता ने भाजपा को शानदार समर्थन दिया।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी ने मोदी और शाह का जताया आभार

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूरी पार्टी का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा, मुझे विधायक दल का नेता चुना गया मैं आभारी हूं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में जीत मिली है। उन्होंने पिछली सरकार की तारीफ करते हुए कहा, यूपी में सुरक्षा का बेहतर माहौल बना है। अमित शाह ने संगठन की नींव मजबूत की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!