PoliticsUttar Pradesh

UP MLC Election result : अब विधानपरिषद में भी BJP की बल्‍ले-बल्‍ले, 27 सीटों पर खाता तक न खोल पाई सपा

MLC Election Result Live: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद भाजपा विधान परिषद में भी तेजी से बहुमत की ओर बढ़ रही है। स्‍थानीय प्राधिकार क्षेत्र की विधानपरिषद की नौ सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। आज 27 सीटों के लिए हुई मतगणना में भी ज्‍यादातर सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार जीत रहे हैं। जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशू, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह और बहराइच से डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी चुनाव जीत गई हैं।

वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट से जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह चुनाव जीत गई हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी उम्‍मीदवार सुदामा पटेल तीसरे नंबर पर रहे। दूसरे स्थान पर सपा के उमेश पटेल रहे। सुदामा पटेल ने भितरघात का आरोप लगाया है। देवरिया से बीजेपी के रतनपाल सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह की जीत हो गई है। समाजवादी पार्टी अभी तक किसी सीट पर आगे नज़र नहीं आ रही है।लखनऊ से पार्टी के वरिष्‍ठ नेेेता सुनील साजन भी चुनाव हार गए हैं। इस सीट से भाजपा के रामचंद्र प्रधान को जीत मिली है।

नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इनमें लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सेंगर, एटा-मैनपुरी-मथुरा से आशीष यादव, ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह और बदायूं से वागीश पाठक शामिल हैं।

UP MLC Election Result: रामपुर-बरेली सीट पर कुंवर महाराज जीते

रामपुर- बरेली एमएलसी सीट पर भी भाजपा ने कब्जा कर लिया है। भाजपा के उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह 3826 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं। तीन राउंड तक चली मतगणना में भाजपा उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह को 4227 वोट हासिल हुए।जबकि सपा के मशहूर अहमद को सिर्फ 401 वोट मिले। निर्दलीय अच्छन अंसारी को 16 वोट मिले हैं 108 वोट निरस्त घोषित किए गए।

UP MLC Election 2022: सपा के गढ़ इटावा में भी बीजेपी के प्रांशु दत्‍त द्विवेदी की जीत
समाजवादी पार्टी के गढ़ और अखिलेश यादव परिवार की कर्मभूमि रही इटावा में भी बीजेपी की जीत हुई है। वहां बीजेपी के प्रांशु दत्‍त द्विवेदी ने सपा को हराकर जीत का परचम लहरा दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!