UP MLC Election 2022: समाजवादी पार्टी MLC चुनाव में उठा सकती है ये बड़ा कदम! जानें प्लानिंग
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के बाद अब विधान परिषद में बहुमत की लड़ाई तेज होगी. चुनावी नतीजे आने के बाद अब उच्च सदन यानी विधान परिषद चुनाव (MLC Election UP) के लिए सियासी दलों ने लामबंदी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब पुराने चेहरों की जगह नए लोगों को प्राथमिकता देने की तैयारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि नॉन परफॉर्मिंग वाले सिटिंग एमएलसी के भी टिकट समाजवादी पार्टी काट सकती है. जबकि कम वोटों से हारने वाले कुछ विधायक उम्मीदवारों को भी एमएलसी का टिकट मिल सकता है. फिलहाल पार्टी कोई भी जोखिम अब नहीं उठाना चाहती है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी 15 मार्च से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है.
बता दें कि 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होगा. पहले चरण के लिए नामांकन 19 मार्च तक किए जा सकेंगे. 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसने नामांकन कर लिया है. वह नामांकन मान्य होगा. 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को इनकी गिनती होगी. मौजूदा समय में विधान परिषद में सपा का बहुमत है. परिषद में सपा की 48 सीटें हैं, जबकि भाजपा की 36 सीटें हैं. हालांकि, सपा के आठ एमएलसी अब भाजपा में जा चुके हैं. वहीं, बसपा के एक एमएलसी भी भाजपा में आए हैं.
भाजपा ने नामों पर लगाई मुहर
सूत्रों का कहना है कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में भाजपा संगठन ने स्थानीय निकाय के एमएलसी के नाम तय कर लिए हैं. इनमें सपा से आए कुछ एमएलसी को ही टिकट दिया जाएगा, बाकी भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम पर मुहर लगाई गई है. सोमवार या मंगलवार तक इनकी सूची जारी कर दी जाएगी.