UP MLC Election 2022: लखनऊ समेत सभी जिलों में मतदान कल, लखीमपुर और हरदोई में नहीं होगी वोटिंग
लखनऊ। विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ में दस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में क्षेत्र पंचायत मलिहाबाद, माल, बख्शी का तालाब, चिनहट, काकोरी, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, नगराम और हजरतगंज स्थित नगर निगम कार्यालय में केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल मतदाताओं की संख्या 4018 है। लखनऊ जनपद में पांच जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, वहीं उन्नाव जनपद में छह जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही 27 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई है।
अयोध्या : जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र में फैजाबाद के साथ अंबेडकरनगर जिला भी शामिल है। यहां तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। निवर्तमान विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव व पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडेय में सीधी लड़ाई है।
तीसरे निर्दल प्रत्याशी का नाम नरेंद्रदेव है। 4042 मतदाता हैं। मतदाताओं में फैजाबाद के 1968 एवं अंबेडकरनगर के 2074 हैं। मतपत्र में बैगनी पेन से ही अधिमान 1,2 व 3 हिंदी, अंग्रेजी व रोमन में लिखा जाएगा। निशक्त, निरक्षर व नेत्रहीन मतदाताओं के मतदान के लिए 172 मतदान सहायक दिए गए हैं। इनमें 96 फैजाबाद के व 76 अंबेडकरनगर के हैं।
अंबेडकरनगर : एमएलसी चुनाव के लिए नौ मतदेय स्थलों पर आगामी नौ अप्रैल को मतदान होगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से आरक्षित वाहन से सुरक्षा बलों के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार-चार मतदान कार्मिक शामिल हैं। मतदान के समापन पर पोलिंग पार्टियां वापस कलेक्ट्रेट आएंगी। यहां से एसडीएम सदर पवन जायसवाल और सीओ सदर अशोक कुमार की सुरक्षा में सील मतपेटियों को अयोध्या जनपद के स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा। यहां तीन उम्मीदवार हैं।
इसमें भाजपा से डा. हरिओम पांडेय, सपा से निर्वतमान एमएलसी हीरालाल यादव व निर्दलीय नरेंद्र देव तिवारी चुनावी मैदान में डटे हैं। इस चुनाव में नोटा का कोई स्थान नहीं है। एमएलसी चुनाव में सहयोगी की मांग करने वाले 140 मतदाताओं के आवेदन का परीक्षण करने पर महज 76 मतदाताओं को यह सुविधा देने के लिए पात्र पाया गया है। इससे इतर 64 मतदाताओं को अपात्र मानकर इनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
अमेठी : 13 ब्लाक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। अमेठी व सुलतानपुर संयुक्त प्रत्याशी के लिए अमेठी के 1675 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें प्रधान- 682, बीडीसी- 877, विधायक- 04, एमएलसी- 02, डीडीसी- 36, सभासद- 75, महिला मतदाता- 806 व पुरुष मतदाता- 869 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बलरामपुर : जिले में एमएलसी चुनाव संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार से पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी। नौ अप्रैल को जिले के 1913 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। नौ ब्लाकों के लिए एक-एक पोलिंग पार्टी रहेगी जबकि एक पोलिंग पार्टी रिजर्व में रखी जाएगी। ब्लाकों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जाे शाम चार बजे तक चलेगा। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि जिले में 1913 मतदाता हैं। इसमें 1052 पुरुष व 861 महिलाएं हैं।