Politics

UP Election Result: यूपी में फिर चला मोदी का जादू, जिन 193 सीटों में किया प्रचार वहां के रुझानों में पार्टी को मिल रही बढ़त

नई दिल्‍ली । यूपी विधानसभा चुनाव को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का लिटमस टेस्‍ट माना जा रहा था। यही कारण है कि सभी सियासी दलों ने यूपी को फतेह करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा की केंद्र और राज्‍य सरकार पर हमलावर रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सपा की पूर्व सरकार के कथित कुशासन को लेकर अखिलेश यादव को घेरते रहे।

उत्‍तर प्रदेश में पीएम मोदी ने कुल 12 वर्चुअल और 32 फिजिकल रैलियां और रोड शो करके कुल 193 सीटों को कवर किया। ताजा रूझान बताते हैं कि पीएम मोदी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों को चुनाव प्रचार किया वहां भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है।

इन जिलों में किया प्रचार

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन जिलों में रैलियां कीं उनमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बस्ती, देवरिया, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, उन्नाव, बाराबंकी, कौशांबी, सहारनपुर, कासगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, सीतापुर, फतेहपुर, हरदोई, अमेठी, प्रयागराज शामिल थे। पीएम मोदी की यूपी चुनावों में टीम लीडर की भूमिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने एक दिन में तीन-तीन चुनावी कार्यक्रमों में भाग लिया।मौजूदा चुनाव रूझानों पर नजर दौड़ाएं तो अधिकांश जिलों में भाजपा की लीड बरकरार है।

भाजपा का मत प्रतिशत

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में भाजपा सूबे की 403 विधानसभा सीटों में से 252 सीटों पर आगे है। भाजपा का मत प्रतिशन 42.38 फीसद जबकि सपा का 31.66 फीसद नजर आ रही है। वहीं बसपा का 12.72 फीसद जबकि कांग्रेस का 2.42 फीसद नजर आ रहा है। यानी मत प्रतिशत के लिहाज से भी देखें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है।

क्‍या कहते हैं ताजा रूझानफ‍िलहाल नजरें पूर्वांचल की 61 विधानसभा सीटों पर हैं। यदि मौजूदा रुझानों पर गौर करें तो पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर भाजपा और सपा गठबंधन में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में थे। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। वाराणसी की विधानसभा सीटों पर रूझानों की बात करें तो अधिकांश पर भाजपा आगे हैं। हालांकि वारणसी दक्षिण सीट पर नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं।

क्‍या कहते हैं पिछले आंकड़े

यदि साल 2017 के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुरू में पीएम मोदी को यूपी में 12 रैलियों को संबोधित करना था। हालांकि उन्होंने 24 रैलियां करके टीम लीडर का दायित्‍व निभाया। नतीजतन यूपी में भाजपा को बंपर सीटें हासिल हुई थीं।

पूरे फार्म में नजर आए पीएम मोदी

यपी में पीएम मोदी की फ‍िजिकल रैलियों की संख्या कमोबेश उसी आंकड़े के आस पास रही रही जो साल 2017 के विधानसभा चुनावों में थी। हालांकि इस बार कोरोना की तीसरी लहर के कारण चुनाव के शुरुआती दौर में फ‍िजिकल रैलियों पर पाबंदी रही लेकिन 10 फरवरी से आयोग की ओर से इस बारे में छूट दी गई तो पीएम मोदी अपने पूरे फार्म में नजर आए। हालांकि कोविड पाबंदियों के दौर में भी पीएम पीएम मोदी ने वर्चुअल रैलियों के जरिए यूपी की 126 सीटों को कवर किया।

इन आरोपों को आधार बनाकर किए हमले

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान परिवारवादी और नकली समाजवादी जैसे शब्दों से विरोधियों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने गरीबों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के जरिए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही पूर्व की सपा सरकार के भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक हिंसा और गुंडाराज पर सीएम योगी के एक्‍शन का हवाला दिया। पीएम मोदी ने यूपी में रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए स्‍थापित डिफेंस कंपनियों और राष्‍ट्र सर्वोपरी के नारे पर भी फोकस किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!