UP Election 2022: लोहे में जो जंग लगता है उसका रंग क्या होता है? डिंपल यादव ने सीएम योगी के कपड़ों के रंग पर साधा निशाना
सिराथू : यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए उतरीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सीधे सीएम योगी पर हमला किया है। उन्होंने योगी के कपड़ों के रंग की तुलना लोहे पर लगे जंग से कर दी।
डिंपल जया बच्चन के साथ सिराथू में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करने पहुंची थीं। पल्लवी का मुकाबला यहां भाजपा प्रत्याशी और सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ है।
विधानसभा चुनाव के प्रचार में कपड़ों और टोपी के रंग को लेकर हमले होते रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी सपा पर हमला करते हुए लाल टोपी से सावधान रहने और खतरे की बात करते रहे हैं। उनके जवाब में अखिलेश यादव सीएम योगी पर हमले करते हुए कहते रहे हैं कि एक रंग वालों की जगह जनता रंग बिरंगे कपड़े पहनने वालों को चुनेगी।
इन सभी से आगे बढ़ते हुए डिंपल ने सीएम योगी पर हमला करते हुए जनता से पूछ लिया कि लोहे में जो जंग लगता है उसका रंग क्या होता है? फिर खुद ही जवाब दिया कि इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन लोहे पर जो जंग लगता है उसी रंग का कपड़ा हमारे मुख्यमंत्री पहनते हैं। जंग का रंग भी मुख्यमंत्री के कपड़े के रंग का होता है। डिंपल ने कहा कि जंग के रंग वाले इंजन को हटाना जरूरी है।
जंग वाले इंजन को हटाने के लिए यह चुनाव तो जनता लड़ रही है। डिंपल ने गुंडागर्दी और महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ये लोग सपा के लिए गुंडागर्दी की बात करते हैं, लेकिन मंत्री जी पर कौन कौन से मुकदमे लगे हैं। ऐसी सरकार देखी है जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने खुद अपने ही मुकदमे हटाए हों।
डिंपल ने कहा कि जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं, पहले अपने गिरेबान में झांके। लोग ऐसी सरकार बनाने जा रहे हैं जो महिला सुरक्षा पर काम करेगी। डिंपल यादव ने हाथरस और उन्नाव की घटना का जिक्र करते हुए महिला सुरक्षा के मामले में पूर्व की सपा सरकार को योगी सरकार से बेहतर बताया।