Politics

UP Chunav: असदुद्दीन ओवैसी की सभा में हंगामा, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां, देखें VIDEO

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रचार का सिलसिला जोरों पर है. इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संभल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. ओवैसी के चुनावी कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की सभा में कुर्सियां चली हैं.

नाराज भीड़ ने कुर्सियों को उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला संभल के सरायतरीन का है, जहां ओवैसी की सभा चल रही थी. इस दौरान भीड़ ने कुर्सियां उठा कर फेंकनी शुरू कर दीx.

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाला. इस दौरान दर्जनों कुर्सियां टूट गईं. बताया जा रहा है कि लोगों के आगे खड़े हो जाने से ओवैसी को सुनने आए लोगों को गुस्सा आ गया और नाराज लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं.

वहीं, पिछले हफ्ते एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल गेट पर दिल्ली जाने के दौरान तीन-चार लोगों ने उन पर हमला किया था. और उनके काफिले पर फायरिंग की गई थी. हालांकि, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

‘मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं’

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.अलहमदु लिलाह.’

दिल्‍ली रवाना होते वक्‍त हमला

बताया जा रहा था कि जब ओवैसी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे और छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचे थे, तभी उनके काफिले पर फायरिंग हुई. फायरिंग करने वाले तीन-चार की संख्या में थे, जो फरार हो गए थे. ओवैसी की कार पर बुलेट के भी निशान हैं. बताया जा रहा था कि काफिले की एक-दो गाड़ी पंक्चर हो गई थीं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!