UP Chunav 2022: नामांकन के दौरान सपा और BJP उम्मीदवार का हुआ सामना, देखकर समर्थक भी रह गए दंग
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोकतंत्र और शिष्टाचार की एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली. दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट (Ramnagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जब नामांकन करने पहुंचे तो उनका सामना अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से हुआ. दोनों नेताओं का आमना-सामना होने के बाद उनके समर्थक यह दृश्य देखकर हैरान थे, लेकिन इस दौरान दोनों नेताओं ने सकारात्मक राजनीति (Positive Politics) की मिसाल पेश की. दोनों ने झुककर एक दूसरे का अभिवादन किया और हालचाल जाना व बातचीत की.
यह पूरा नजारा बाराबंकी की नवाबगंज तहसील का है, जहां इन दिनों विधानसभा चुनावों के लिये सभी पार्टियों के प्रत्याशियों का नामांकन चल रहा है. इसी दौरान यहां बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शरद कुमार अवस्थी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई भी नामांकन करने पहुंचे थे. भाजपा उम्मीदवार शरद कुमार अवस्थी ने जैसे ही समाजवादी पार्टी के रामनगर विधानसभा से उम्मीदवार फरीद महफूज किदवई को देखा, तो वह वहां पहुंचे. इस दौरान शरद कुमार अवस्थी ने झुककर उनका अभिवादन किया और जवाब में फरीद महफूज किदवई ने भी खड़े होकर उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया.
हाल-चाल जाना और बातचीत भी की
आपको बता दें कि दोनों उम्मीदवार राजनीतिक विचारधारा पर एक दूसरे के धुर विरोधी हैं और रामनगर विधानसभा सीट पर भी असली लड़ाई इन्ही दोनों के बीच मानी जा रही हैं. फरीद महफूज़ किदवई इस वक्त बाराबंकी जिले में सबसे वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता हैं. वह कई बार विधायक और पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. इस चुनाव में फरीद महफूज किदवई और शरद कुमार अवस्थी पहली बार आमने-सामने हैं, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी उम्मीदवार शरद कुमार अवस्थी ने शिष्टाचार की बेहतरीन मिसाल पेश की. नामांकन के लिये अंदर जाने से पहले उन्होंने फरीद महफ़ूज किदवई को देखा, आगे बढ़े और उनका झुक कर सम्मान किया. वहीं, फरीद महफूज किदवई ने भी खड़े होकर हाथ जोड़ कर उनका स्वागत किया और कुछ सेकंड तक दोनों ने एक दूसरे का हाल-चाल जाना और बातचीत भी की.