UP Chunav 2022: अखिलेश के चुनावी दांव को बीजेपी करेगी चित, संकल्प पत्र में बिजली को लेकर होगा ये बड़ा ऐलान
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (UP BJP) 6 फरवरी यानी रविवार को अपना घोषणा जारी करेगी. बीजेपी ने इसे ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Lok Kalyan Sankalp Patra) का नाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस संकल्प पत्र में फ्री बिजली को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.
दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर सभी यूपीवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है. ऐसे में खबर है कि अखिलेश के इस चुनावी दांव को कुंद करने के लिए बीजेपी भी मुफ्त बिजली को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का जो चुनावी वादा किया था, उसे कुछ और मॉडिफाइड करते हुए यूपी में भी संकल्प पत्र में लाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही बिजली के बकाए बिल में भी छूट देने की घोषणा हो सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद साफ कर दिया था कि बीजेपी का संकल्प पत्र 6 फरवरी को जारी होगा. बीजेपी के मुताबिक, यह संकल्प पत्र गरीबों, किसानों और महिलाओं पर केंद्रित होगा. इसके अलावा नए रोजगार सृजन पर भी फोकस होगा.