Politics

UP Chunav: सपा प्रत्‍याशी के विचित्र बोल- 24 वोल्‍ट का करंट हूं, टच करूंगा तो मर जाएगा

देवरिया. उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर है. दो चरण का चुनाव हो गया है. अब विभिन्‍न राजनीतिक दल के नेता तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. मतदान की तिथि करीब आते ही अजब-गजब बयानों का दौर भी बढ़ गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

उन्‍होंने कहा कि वह 24 वोल्‍ट का करंट हैं, टच कर देंगे तो मर जाएगा. दरअसल, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस के एक थानाध्‍यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्‍होंने बैड एंट्री वाले पुलिसकर्मी को थानाध्‍यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि यदि इस थानाध्‍यक्ष को नहीं हटाया गया तो वह पुलिस अधीक्षक के खिलाफ धरना देंगे. अब उनके बयान का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

चुनाव के समय नेता क्या और किस तरह का बयान दे देते हैं, यह उन्हें भी नहीं पता होता है. ऐसा ही एक मामला देवरिया जनपद में सामने आया है, जहां पर पथरदेवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में में वह महुआडीह थानाअध्यक्ष विपिन मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में ब्रह्माशंकर अपने आप को 24 वोल्ट का करंट बता रहे हैं और कहते हैं अगर टच कर दिए तो मर जाओगे. उनके इस बयान के वायरल होने के बाद इलाके में इसकी काफी चर्चा हो रही है. पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर अपने अजीबोगरीब बयानों और कदम से अक्‍सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं.

थानाध्‍यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

दरअसल, देवरिया जिले के महुआडीह थाना अध्यक्ष विपिन मलिक हैं. विपिन मलिक पर बैड एंट्री है और पुलिस अधीक्षक ने उनको थाने का चार्ज दे दिया है. इसी थानाअध्यक्ष के खिलाफ सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बह्माशंकर त्रिपाठी ने मोर्चा खोलते हुए कहा है कि बैड एंट्री पाने वाले पुलिसकर्मी को चार्ज नहीं दिया जा सकता है.

अगर एसपी ने कुछ दिनों में थानाअध्यक्ष (महुआडीह) विपिन मलिक को नहीं हटाया वह उनके खिलाफ मोर्चा खोल देंगे. वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी कहते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है और वह 24 वोल्ट का करंट हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!