Punjab Polls 2022: भाजपा में शामिल हुए पहलवान The Great Khali, बोले- यहां आकर खुशी हुई
Punjab polls 2022: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की दुनिया में खूब नाम कमाने वाले मशहूर हुए पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) आज गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थाम लिया.
भाजपा में शामिल होने के बाद खली ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं.
#WATCH Professional wrestler Dalip Singh Rana, also known as The Great Khali, joins BJP in Delhi pic.twitter.com/BmB7WbpZzx
— ANI (@ANI) February 10, 2022
पीएम मोदी से हुई प्रभावित
खली ने आगे कहा कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Nrendra Modi) का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना देश के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बनूं. भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं.
भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं: भाजपा में शामिल होने के बाद पहलवान द ग्रेट खली pic.twitter.com/cer74ovZRk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं खली
#WATCH Professional wrestler Dalip Singh Rana, also known as The Great Khali, joins BJP in Delhi pic.twitter.com/BmB7WbpZzx
— ANI (@ANI) February 10, 2022
मालूम हो कि 49 साल के खली वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. सात फीट एक इंट लंबे खली हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि यूपी और पंजाब सहित पांच राज्यों के चुनाव से पहले खली का भाजपा में शामिल होना पार्टी को कितना राजनीतिक लाभ देगा, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.