Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने क्यों कहा, पापा के चुनाव जीतने के बाद ही करेंगी शादी
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सीएम फेस घोषित न करने का मलाल उनके परिवार के सदस्यों के चेहरे पर प्रचार के दौरान साफ झलकता है. सिद्धू की पत्नी के बाद अब उनकी बेटी राबिया (daughter Rabia) ने भी सिद्धू को सीएम चेहरा घोषित न किए जाने अफसोस जाहिर किया.
उन्होंने सिद्धू के उस बयान पर भी सफाई दी कि उनके पास बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं हैं. राबिया ने कहा कि उनके पिता ने यह बात भावुक हो कर कही थी, ऐसा नहीं हो सकता कि उनके पास पैसे न हों. राबिया ने कहा कि उनके पिता जब तक जीत नहीं जाते वह शादी नहीं करेंगी.
मेरे पिता बेदाग छवि वाले नेता- राबिया
राबिया ने कहा कि चुनाव मैदान में उनके पिता का मुकाबला एक ड्रग्स बेचने वाले के साथ है. उन्होंने कहा कि यदि आप अपने बच्चों को नशे से ग्रस्त देखना चाहते हैं तो तो बिक्रम मजीठिया को चुनें. राबिया ने दावा किया कि मजीठा में किराना स्टोर्स पर भी चिट्ठा 20 रुपये में बिकता है. इससे पहले उन्होंने अपने पिता को बेदाग छवि वाला नेता बताया और कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस हाईकमान ने सीएम फेस नहीं बनाया है तो कुछ मजबूरियां रही होंगी.
सिद्धू की बेटी ने कहा कि उनके पिता पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है, जबकि अन्य नेताओं पर पैसे को लेकर आरोप लगना आम बात है. सिद़्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी सीएम चेहरे को लेकर कहा था कि हम चरणजीत सिंह चन्नी से गरीब हैं. उनका घर देख लो, हमारा घर देख लो.
सिद्धू ने मजीठिया पर निशाना साधा
उधर वैष्णो देवी से लौट कर सिद्धू ने भी ड्रग्स को लेकर बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधा है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग केस में फंसे शिअद नेता अनवर मसीह के मामले का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि यह नशीली दवाओं के व्यापार में शिरोमणि अकाली दल की संलिप्तता का प्रमाण है.