PoliticsUttar Pradesh

CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़े चंद्रशेखर रावण का क्या है हाल, जानें कितने वोट मिले

Lucknow : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती चल रही है। इस चुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट रही गोरखपुर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने भी थे। चंद्रशेखर रावण ने गोरखपुर सीट से पर्चा भरने के बाद लगातार बड़े-बड़े दावे किए।

यहां तक कह दिया था कि 403 सीटों पर लड़ा रहा उनका मोर्चा और आजाद समाज पार्टी यूपी में बड़ी ताकत बनेगी और उनके बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। लेकिन मतगणना के पहले राउंड से ही चंद्रशेखर के दावे फेल होते नज़र आए। सीएम योगी लगातार इस सीट पर अच्‍छी बढ़त बनाए हूंए हैं जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सुर्खियां बटोरने वाले चंद्रशेखर रावण गिनती के वोट ही पाते दिख रहे हैं।

22 वें राउंड की मतणना के बाद तक सीएम योगी आदित्‍यनाथ सबसे आगे चल रहे थे। उन्‍होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की सुभावती उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ला से करीब 80 हजार वोटों की बढ़त बना ली थी। इसके पहले 20 वें राउंड में योगी आदित्‍यनाथ को जहां 97036 वोट मिले वहीं सपा की सुभावती उपेंद्रदत्त शुक्ला को 38953 वोट, बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन को 5252 वोट और कांग्रेस की डॉक्टर चेतना पांडेय को 1618 वोट मिले। जबकि चंद्रशेखर को इतने राउंड तक सिर्फ 5606 वोट मिले। चंद्रशेखर पांचवें नंबर पर चल रहे हैं।

किए थे बड़े-बड़े दावे

भीम आर्मी चीफ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने के दौरान बड़े-बड़े दावे किए थे। गोरखपुर से ही चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर ने कहा था कि यहां की गलियों में गया तो पता चला कि यहां के लोग पीड़ित हैं। जनता पीड़ित है लेकिन समझ नहीं पाती कि किसे अपना दु:ख कहे क्‍योंकि मुख्‍यमंत्री को यहां की समस्‍याएं नहीं दिखतीं। चंद्रशेखर ने कहा था कि हमारा मोर्चा यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। हमें भरोसा है कि आजाद समाज पार्टी प्रदेश में बड़ी ताकत बनेगी और हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!