Channi ko Ravi Kishan ka jawab: बिहारी थे गुरु गोबिंद सिंह, UP में तो भगवान का हुआ जन्म, चन्नी पर रविकिशन का पलटवार; देखें वीडियो
Ravi Kishan ka Channi ko jawab: यूपी-बिहार वालों को घुसने मत देन, चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के सीएम चन्नी की इस अपील ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूपी में पार्टी के लिए जमीन तलाशने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिए गए इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की है। अब गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने भी चन्नी पर पलटवार किया है। रवि किशन ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करके चन्नी को जवाब दिया है।
रवि किशन ने इस वीडियो में कहा, ”चन्नी साहब ने कहा है कि बिहार और यूपी के लोगों को घुसने नहीं देंगे, सारे पंजाबी इकट्ठे हो जाओ। खैर यह उनकी मानसिकता है, पंजाबी लोग ऐसे नहीं है, बहुत अच्छे हैं, बहुत सभ्य और बहुत अच्छे दिल के लोग हैं। ऐसी जो स्वार्थ के लालची लोग कुर्सी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और तुष्टिकरण की ऐसी ओछी राजनीति करते हैं कि भइयों को नहीं घुसने देंगे। भइया का मतलब आप जानते हैं।
यही आप लोगों की मानसिकता बहुत गलत है। अभी आप नए नए बने हो विधायक से सीएम। अचानक आपको जो सफलता मिली है वह पच नहीं रहा है। जबकि असली सफलता तो मिली भी नहीं है।”
रविकिशन ने प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा, ”प्रियंका जी ताली बजा रही थीं, बहुत दुखद है। पहले बात तो इस तरह की राजनीति दुष्टिकरण बहुत गलत है। जनता आपको माफ नहीं करेगी। जनता आपको यूपी के चुनाव में सबक देगी। जो सच्चे पंजाबी हैं जो देश को अलग नहीं देखना चाहते वह भी आपको हराएंगे। पंजाब में भी हारोगे, यूपी में तो हार ही रहे हो। तुष्टिकरण की इसी राजनीति ने आप लोगों को खत्म कर दिया है।
”यहां होता है भगवान का जन्म: रवि किशन
रवि किशन ने कहा, ”आज आपको यूपी में आकर देखना चाहिए कि यूपी बहुत आगे जा चुका है। हम लोगों की सोच और मेहनत बड़े मुकाम पर ले जाएगी। पूरा देश सम्मान करता है। भगवानों का जन्म होता है। संत रविदास का जन्म यहां हुआ। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना में हुआ। इस ओछी राजनीति ने ही आप लोगों की यह हालत की है। भगवान आपको सदबुद्धि दे। जनता आप लोगों को हराकर सबक सिखाएगी।”