Ashwani Kumar resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को भेजा पत्र
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के बीच कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं. वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में कानून मंत्री थे.
कुमार ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा, ‘मामले में विचार करने के बाद, मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि मौजूदा हालात में और मेरी गरिमा के अनुरूप, मैं पार्टी से बाहर राष्ट्रीय कारणों को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकता हूं.’
उन्होंने लिखा, ’46 साल के लंबे साथ के बाद मैं पार्टी छोड़ रहा हूं और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कल्पना किए गए उदारवादी लोकतंत्र के वादे के आधार पर बने परिवर्तनकारी नेतृत्व के विचार से प्रेरित सार्वजनिक कारणों को सक्रिय रहकर आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं.
’द ट्रिब्यून के अनुसार, कुमार ने पार्टी में ‘नेतृत्व की कमी’ को इस फैसले का कारण बताया है. उनकी दो पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रहीं. कुमार का कहना है कि कांग्रेस दोबारा खुद को खोजने नहीं पाई और पतन जारी रहा. इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को लेकर हुए विवाद और गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण ने भी उनके इस फैसले में बड़ी भूमिका निभाई है.
रिपोर्ट के अनुसार, कुमार ने ‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह’ के साथ हुए बर्ताव को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘पूर्व सीएम का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया और यह कांग्रेस के सिद्धांतों के खिलाफ है.
’ इस दौरान उन्होंने पंजाब में सीएम पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी तनाव पर भी सवाल उठाए. पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अब कांग्रेस संबंधित हूं.’
उन्होंने अतीत की जिम्मेदारियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का आभार प्रकट किया और उनकी अच्छी सेहत की कामना की. वरिष्ठ वकील कुमार 2002 से 2016 तक तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे. वह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं.इससे पहले, गत 25 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
अश्विनी कुमार ने अब कांग्रेस छोड़ने वाले उन प्रमुख युवा नेताओं की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो कभी कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका में माने जाते थे. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए तो लुईजिन्हो फलेरियो, सुष्मिता देव और अशोक तंवर जैसे कुछ नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया.