सीएम योगी का अखिलेश पर वार, जरा घोटालों पर बात कर लेते, मीठा मीठा गप और कड़वा कड़वा थू…
सीएम योगी आज विधानसभा में शायराना अंदाज दिखे। उन्होंने शेर-शायरी और कहावतों के जरिए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का घेरा। योगी ने कि नेता प्रतिपक्ष ने अच्छा भाषण दिया पर अपनी सरकार के बारे में कुछ बता दिया होता तो अच्छा होता।
लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की बात कर लेते, सहकारिता भर्ती, जल निगम भर्ती की चर्चा कर लेते, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की चर्चा कर लेते। खनन घोटाले की बात कर लेते आज भी मंत्री जेल में हैं। खाद्यान्न घोटाले की बात कर लेते… अच्छा होता।
लेकिन मीठा मीठा गप और कड़वा कड़वा थू…यह तो बड़ी विचित्र बात है। हमने यह भी किया वो भी किया..हमने कहा इसीलिये तो जनता ने सम्मान नहीं दिया।
योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की कुछ बातों पर मुझे आश्चर्य हो रहा था। एक होता है व्यक्ति चुनावी सभाओं में बोलता है। मीठी-मीठी बातें करता है। लेकिन सदन में अगर जमीनी धरातल की बात होती तो बेहतर होता।
उन्होंने एक कहते हुए कहा कि
‘नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं।
जमीं पर सितारों की बात करते हैं
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले
भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।’
योगी ने कहा कि अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है। और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है। हमें अपने कार्यों से जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जनता का जनादेश भाजपा नेतृत्व के कार्यों के प्रति एक आशीर्वाद है।
हम ढिंढोरा पीट कर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस वे बना दिया, एयर कनेक्टिविटी दे दी। जनता ने तमाम अफवाहों को दरकिनार कर 37 वर्षों के बाद कोई सरकार फिर से आई है और धमाकेदार ढंग से अपना काम कर रही है।