Politics

सपा विधायक मुहम्मद रिजवान ने यूपी चुनाव 2022 में अपनी हार के लिए समाजवादी पार्टी की लहर को बताया

मुरादाबाद, । UP Election 2022 : यूपी चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट से जीते विधायक हाजी मुहम्मद रिजवान का टिकट इस पर पार्टी ने काट दिया था। इसके बाद हाजी रिजवान पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए और उसी के टिकट पर यूपी चुनाव 2022 लड़े, लेकिन इसमें उनको हार मिली।

अपनी हार का जिम्मेदार हाजी रिजवान ने कुंदरकी में समाजवादी पार्टी की लहर को बताया है। विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता उन्होंने अपनी हार का ठीकरा सपा की लहर पर डाला है। वहीं जनता का आभार प्रकट कर उनके बीच व सुख दुख में रहने की बात कही है।विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हाजी रिजवान ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से सपा पार्टी में रहकर लोगों के बीच रहकर कार्य किए। सपा से टिकट कटने का भरोसा नहीं था।

आखिरी समय में बसपा से टिकट मिलने पर प्रचार-प्रसार का समय नहीं मिल पाया। वहीं, मुस्लिम मतदाताओं में सरकार बदलने व सपा की जैसे जिस सवार थी। अगर यह चुनाव दूसरे चरण की जगह छठे चरण में होता तो नजीते कुछ और ही होते निश्चित ही वह जीत दर्ज करते।

उन्होंने कहा कि समाजवादी के प्रत्याशी के चेहरे, छुटभैये नेता और ठेकेदारों के कारण उनके जो सपा में रहते हुए उनके समर्थक थे, उनका वोट नहीं मिल पाया। मुरादाबाद जनपद और कुंदरकी में सपा की लहर के कारण सपा प्रत्याशी को लोगों ने खासकर मुस्लिम वर्ग ने वोट किया। उन्होंने 40 हजार से अधिक वोट मिलने समर्थकों ओर जनता का आभार जताया। इसके साथ ही जनता की सेवा कर सियासत को आगे जारी रखने की बात कही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!